पी. जी. प्रथम वर्ष की शिष्य वृत्ति 23 हजार रूपये,
Bhopal:Thursday, January 12, 2012
राज्य शासन ने प्रदेश के मेडीकल/ डेंटल कॉलेजों में पढ़ रहे जूनियर डॉक्टरों की शिष्यवृत्ति और कार्यरत जूनियर तथा सीनियर रेसीटेन्ट्स के मान देय में वृद्धि की है। पी. जी. प्रथम वर्ष की शिष्य वृत्ति/ मानदेय को 22 हजार रूपये से बढ़ाकर 23 हजार रूपये,
पी.जी. द्वितीय वर्ष को 23 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रूपये, पी.जी. तृतीय वर्ष को 24 हजार से बढ़ाकर से बढ़ाकर 27 हजार रूपये, डी.एम./एम.सी.एच. का 24 हजार से बढ़ाकर 27 हजार रूपये, सीनियर रेसीडेन्ट की शिष्य वृत्ति/ मानदेय को 24 हजार से बढ़ाकर 27 हजहार रूपये किया गया है।पुनरीक्षित दरें एक दिसम्बर 2011 से लागू होंगी। यह राशि प्रति माह निश्चित की गयी है और इस पर पृथक से मँहगाई भत्ता आदि देय नहीं होगी।
0 comments:
Post a Comment