सामान्य प्रशासन विभाग ने विभागाध्यक्षों को दिये निर्देश
Bhopal:Monday, January 16, 2012
सामान्य प्रशासन विभाग ने समस्त विभागाध्यक्षों को सहारिया, भारिया एवं बैगा जनजाति के उम्मीदवारों को नौकरी दिये जाने के लिये किये गये विशेष प्रावधान के पालन किये जाने के संबंध में निर्देश जारी किये हैं।जारी परिपत्र में कहा गया है कि सहारिया, बैगा तथा भारिया जनजाति के उम्मीदवारों को उक्त प्रावधान के अनुरूप नियुक्ति नहीं मिल पा रही है। विशेष प्रावधान के अंतर्गत यदि आवेदक जिला श्योपुर, मुरैना, दतिया, ग्वालियर, भिण्ड, शिवपुरी, गुना तथा अशोकनगर में सहारिया आदिम जनजाति, जिला मण्डला, डिण्डोरी, शहडोल, उमरिया, बालाघाट तथा अनूपपुर में बैगा आदिम जनजाति तथा जिला छिन्दवाड़ा के तामिया विकासखण्ड में भारिया जनजाति का है और वह संविदा शाला शिक्षक या तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के किसी भी पद के लिये आवेदन करता है। ऐसे उम्मीदवार इस पद के लिये आवश्यक न्यूनतम अर्हता (योग्यता) रखते है तो उन्हें भर्ती से संबंधित प्रक्रिया का अनुसरण किये बिना उक्त पद पर नियुक्त किया जाये।
इस आशय के निर्देश समस्त संभागीय आयुक्त, कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को भी जारी किये गये हैं।
0 comments:
Post a Comment