हम सब चाहते हैं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविधालय की प्रसिद्घी
सागर। सागर के इस विश्वविधालय से होनहार छान्न छान्नाएं निकले ं इस हेतु अध्ययन अध्यापन पर विशेष ध्यान देना मेरी प्राथमिकता है। हम चाहते है ंकि यहां के विधार्थी सात समुंदर पार डॉ गौर की कीर्ति पताका फहरांए। आपके शोध पन्न, पुस्तकें, मेडल, डॉ गौर साहब के प्रति सच्ची श्रृंद्घाजली होगी।
विश्वविधालय के छान्न, कर्मचारी, अध्यापक, अधिकारी, बुद्घिमान है वे विश्वविधालय के हर निर्णय लेने में सक्षम हैं हम सब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविधालय की प्रसिद्घी चाहते हैं। ये उदगार विश्वविधालय के कुलपति प्रो. एन एस गजभिए ने विश्वविधालय स्थित समाधि प्रांगण के मंच से डॉ गौर साहब की १४२ वंी जयंती के अवसर पर व्यक्त किये। भाव विभोर होकर इस अवसर पर कुलपतिजी ने स्व. दादा डालचंद जैन का स्मरण भी किया। विश्वविधालय कुलसचिव प्रो. एन के जैन ने १४२ वीं जयंती समारोह कार्यक्रम के अवसर पर अपने संबोधन में विश्वविधालय द्वारा छान्न, कर्मचारी, अध्यापक एवं अधिकारियो ंके लिए विश्वविधालय प्रशासन द्वारा किये जा रहे हितकारी कार्यों की विस्तृत जानकारी दीं ।प्रो जैन ने विश्वविधालय के आगामी विकास के प्रस्तावित कार्यों का ब्यौरा उपस्थित समुदाय के समक्ष प्रस्तुत किया।
विश्वविधालय के मुख्य कार्यक्रम का शुभांरंभ समाधि प्रांगण के बाहर विश्वविधालय के ंसस्थापक डॉ गौर साहब की प्रतिमा पर कुलपति जी द्वारा माल्यापर्ण के साथ हुआ।
गार्ड ऑफ ऑनर इस के पश्चात विश्वविधालय की एनसीसी इकाई के कंपनी कमान्डर लेटि. अलीम अहमद खान के निर्देशन में विश्वविधालय के एनसीसी केडेटस ने कुलपति प्रो. एन एस गजभिये को गार्ड ऑफ ऑनर दी। मंच पर आसीन होने के पूर्व कुलपतिजी, कुलसचिव, प्रो. दिवाकर शर्मा एवं प्रो. यू एस गुप्ता ने विश्वविधालय के संस्थापक डॉ गौर साहब के तैलचिन्न पर मार्ल्यापण किया।
सेना बैण्ड - महार रेजीमेंट के सेना बैड ने सेरेमोनियल (समारोह के अवसर पर) बजने वाली धुन बजायी।
गौर गान - संगीत विभाग की छान्नाओं ने कार्यक्रम के प्रारंभ में गौर गान गाया।
पुस्कार वितरण - विश्वविधालय के मेधावी छान्न छान्नाओं को पदक नगद राशि एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
एनसीसी बेस्ट केडैट अवार्ड - विश्वविधालय के दीपक यादव को बेस्ट एनसीसी केडेटस का अवार्ड दिया गया।
समय एवं पुस्तकों का विमोचन - विश्वविधालय के विभिन्न अध्यापको ंद्वारा लिखी गयी पुस्तकों का विमोचन इस अवसर पर किया गया। इस अवसर पर संचार एवं पन्नकारिता विभाग के बीजेसी/एमजेसी के छान्न छा.न्नाओं द्वारा प्रकाशित प्रायोगिक समाचार पन्न का विमोचन इस अवसर पर किया गया।
कर्मचारी संघ द्वारा सम्मान - विश्वविधालय के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संदीप बाल्मिीकी एवं मदन रजक द्वारा कुलपति जी का साफा बांधकर सम्मान किया गया।
अभिनंदन पन्न एवं माला भेंट - विश्वविधालय के छान्नावासी छान्नों द्वारा एक बड ी आकर्षक माला कुलपतिजी द्वारा प्रतिमा पर मार्ल्यापण हेतु भेंट की गयी एवं इस अवसर पर छान्नों ने अभिनंदन पन्न भी कुलपतिजी को भेंट किया।
सुरक्षा व्यवस्था - १४२वंी जयंती के अवसर पर जिला पुलिस, विश्वविधालय सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने मिलकर पूरे कार्यक्रम स्थल को सुरक्षा घेरे में ले लिया था। जिला प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा। १४२ वीं जयंती के इस कार्यक्रम का ंसंचालन प्रो. यू एस गुप्ता अधिष्ठाता छान्न कल्याण द्वारा किया गया। आमंन्नित अतिथियों सहयोगियो ंतथा मीडिया बंधुओं के प्रति आभार कार्यक्रम के संयोजक प्रो. दिवाकर शर्मा ने किया। इस अवसर पर छान्न-छान्नाएं शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी एवं नागरिक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम की समाप्ति के तुरंत बाद दो दिवसीय संभागीय युवा महोत्सव का शुभांरंभ कुलपति जी एवं कुलसचिव द्वारा किया गया।
एनसीसी बेस्ट केडैट अवार्ड - विश्वविधालय के दीपक यादव को बेस्ट एनसीसी केडेटस का अवार्ड दिया गया।
समय एवं पुस्तकों का विमोचन - विश्वविधालय के विभिन्न अध्यापको ंद्वारा लिखी गयी पुस्तकों का विमोचन इस अवसर पर किया गया। इस अवसर पर संचार एवं पन्नकारिता विभाग के बीजेसी/एमजेसी के छान्न छा.न्नाओं द्वारा प्रकाशित प्रायोगिक समाचार पन्न का विमोचन इस अवसर पर किया गया।
कर्मचारी संघ द्वारा सम्मान - विश्वविधालय के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संदीप बाल्मिीकी एवं मदन रजक द्वारा कुलपति जी का साफा बांधकर सम्मान किया गया।
अभिनंदन पन्न एवं माला भेंट - विश्वविधालय के छान्नावासी छान्नों द्वारा एक बड ी आकर्षक माला कुलपतिजी द्वारा प्रतिमा पर मार्ल्यापण हेतु भेंट की गयी एवं इस अवसर पर छान्नों ने अभिनंदन पन्न भी कुलपतिजी को भेंट किया।
सुरक्षा व्यवस्था - १४२वंी जयंती के अवसर पर जिला पुलिस, विश्वविधालय सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने मिलकर पूरे कार्यक्रम स्थल को सुरक्षा घेरे में ले लिया था। जिला प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा। १४२ वीं जयंती के इस कार्यक्रम का ंसंचालन प्रो. यू एस गुप्ता अधिष्ठाता छान्न कल्याण द्वारा किया गया। आमंन्नित अतिथियों सहयोगियो ंतथा मीडिया बंधुओं के प्रति आभार कार्यक्रम के संयोजक प्रो. दिवाकर शर्मा ने किया। इस अवसर पर छान्न-छान्नाएं शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी एवं नागरिक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम की समाप्ति के तुरंत बाद दो दिवसीय संभागीय युवा महोत्सव का शुभांरंभ कुलपति जी एवं कुलसचिव द्वारा किया गया।
0 comments:
Post a Comment