अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र नेता सम्मेलन
Bhopal:Thursday, November 17, 2011
उच्च शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि छात्र नेता उच्च शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के संवाहक बनें। श्री शर्मा आज यहाँ समन्वय भवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्बोधित किया।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में हर वर्ष छात्र संघ चुनाव कराये जायेंगे। इस वर्ष के अनुभवों को देखते हुए अगले साल सुधार लाया जायेगा। शासन ने उच्च शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए सेमेस्टर पद्धति में संशोधन कर शैक्षणिक कैलेण्डर का सख्ती से पालन करते हुए परीक्षा परिणाम समय पर घोषित कर नया सत्र एक जुलाई से प्रारंभ करने का निश्चय किया है। उन्होंने छात्र नेताओं से इसमें सहयोग की अपेक्षा की।उच्च शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि छात्र नेता उच्च शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के संवाहक बनें। श्री शर्मा आज यहाँ समन्वय भवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्बोधित किया।
श्री शर्मा ने कहा कि छात्र नेताओं का सम्मेलन शासन स्तर पर बुलाया जाएगा। उच्च शिक्षा के अधिकारियों के साथ आमने-सामने चर्चा कर सुधार के लिए जरूरी कदम उठाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्र संघ पदाधिकारियों की विश्वविद्यालय कार्य परिषद में सहभागिता, जनभागीदारी समिति में भागीदारी तथा महाविद्यालयों में संघ के लिए कक्ष के संबंध में निर्देश दिये है, उन पर शीघ्र पालन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि भवन विहीन महाविद्यालय में भवन निर्माण के समय निर्माण योजना में ही छात्र संघ का कक्ष निर्धारित कर दिया जायेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान सरकार ने 32 नये महाविद्यालय दूरस्थ क्षेत्रों में स्थापित किये है। इसी वित्तीय वर्ष में कुछ महाविद्यालय स्थापित किये जायेंगे। उच्च शिक्षा में सुधार के लिए विश्व बैंक से प्रस्तावित 250 करोड़ की सहायता के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व बैंक के साथ बातचीत चल रही है। राज्य हित की दृष्टि को देखते हुए सहायता की शर्तो का अध्ययन कर निर्णय लिया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment