-->


MP TOP STORIES

Saturday, November 5, 2011

उपभोक्ताओं के हितों का संरक्षण स्कूली बच्चों को करेंगे जागरूक

स्कूली बच्चों की निबंध, पोस्टर प्रतियोगिताएँ, 14 नवम्बर से होंगे आयोजन
Bhopal:Friday, November 4, 2011
  प्रदेश में उपभोक्ताओं के हितों का संरक्षण करने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों में समग्र अनुकूल वातावरण निर्मित किया जा रहा है। इसके लिये प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में 14 नवम्बर से निबंध और पोस्टर प्रतियोगिताओं का सिलसिला शुरू होगा। राज्य-स्तर पर पुरस्कारों को लेकर इस आयोजन का तिथि-वार कार्यक्रम घोषित किया गया है।
राज्य-स्तरीय आयोजन

स्कूली बच्चों के लिये इन प्रतियोगिताओं को राज्य-स्तरीय स्वरूप दिया गया है। तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक 14 नवम्बर को बाल दिवस के मौके पर यह प्रतियोगिताएँ की जा रही हैं। किसी कारणवश इस तारीख में आयोजन नहीं हो पाने की स्थिति में संबंधित स्कूल इसे अपने वार्षिक उत्सव में 31 दिसम्बर तक कर सकेंगे। इच्छुक छात्र-छात्राएँ भी अपने स्कूलों में प्रविष्टियाँ प्रस्तुत कर सकेंगे।

जिला खाद्य कार्यालयों में 7 जनवरी तक प्रविष्टियाँ प्राप्त की जायेंगी। इसके बाद 31 जनवरी तक जिला-स्तर पर चयन किया जायेगा। राज्य-स्तरीय कार्रवाई के लिये सभी जिले 7 फरवरी तक खाद्य आपूर्ति संचालनालय को अपनी सिफारिशों समेत यह प्रविष्टियाँ भेजेंगे।

पुरस्कार देंगे

जिला कलेक्टर द्वारा गठित चयन समिति प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों के लिये चयनित प्रविष्टियाँ राज्य-स्तर पर भेजेगी। फिर राज्य-स्तरीय चयन समिति इन प्रविष्टियों का फैसला करेगी। विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च को ये पुरस्कार बाँटे जायेंगे।

निबंध और पोस्टर प्रतियोगिताओं के लिये अलग-अलग और तीन स्तरों पर पुरस्कार दिये जायेंगे। इसके तहत 3,000 रुपये का प्रथम, 2,000 रुपये का द्वितीय और 1,000 रुपये का तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio