-->


MP TOP STORIES

Tuesday, October 4, 2011

हर जिले में खुलेंगे पॉलीटेक्निक कॉलेज और आईटीआई

 पॉलीटेक्निक कॉलेज में सेन्ट्रल ऑफ एक्सीलेन्स लेब का शुरू
Bhopal:Monday, October 3, 2011
  युवाओं को मल्टी मीडिया एवं एनीमेशन के क्षेत्र में बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से आज तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री श्री महेन्द्र हार्डिया ने सरदार वल्लभ भाई पटेल पॉलीटेक्निक कॉलेज भोपाल में सेन्ट्रल ऑफ एक्सीलेन्स लेब का शुभारंभ किया। 

श्री हार्डिया ने इस अवसर पर कहा कि मध्यप्रदेश में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं मौजूद हैं। हम अपने प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये तकनीकी शिक्षा के विस्तार पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। इस अवसर पर एडोब इंडिया के भारत स्थित चीफ श्री जयंत भदौरिया, पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य श्री आशीष डोगरे उपस्थित थे।

तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री श्री महेन्द्र हार्डिया ने कहा कि विकास की आधारशिला तकनीकी शिक्षा है। आज उत्कृष्ट और बेहतर शिक्षा के कारण ही हमारे देश के युवा पूरे विश्व में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। श्री हार्डिया ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि मध्यप्रदेश में तकनीकी शिक्षा का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो। हम निजी क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान विशेष रूचि तकनीकी शिक्षा के विस्तार में ले रहे हैं। क्योंकि इसके माध्यम से हम प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करा सकेंगे। श्री हार्डिया ने कहा कि सरकार ने यह तय किया है कि प्रत्येक जिले में पॉलीटेक्निक कॉलेज खोला जायेगा और ब्लॉक स्तर पर आईटीआई की स्थापना की जायेगी।

एडोब इंडिया के सहयोग से सरदार वल्लभ भाई पटेल पॉलीटेक्निक कॉलेज में सेन्ट्रल ऑफ एक्सीलेंस लेब की स्थापना की गई है। इसके लिये आज कम्पनी और कॉलेज प्रबंधन के बीच में एक एमओयू भी हस्ताक्षरित हुआ। इस लेब की स्थापना के लिये राज्य सरकार द्वारा 20 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है। स्थापित सेन्ट्रल ऑफ एक्सीलेंस लेब में फोटोशॉप, एक्रोबेट रीडर, ड्रीम विवर, इल्युस्ट्रेटर, फ्लेश इनडिजाइन प्रीमियर पीआरओ, फायर वर्क्स, आफ्टर इफेक्ट्स आदि साफ्टवेयर उपलब्ध रहेंगे। इसके माध्यम से मल्टीमीडिया और एनीमेशन के क्षेत्र में दिलचस्पी रखने वाले छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग अतिरिक्त कौशल हासिल कर सकेंगे।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio