-->


MP TOP STORIES

Wednesday, October 5, 2011

महिला साक्षरता के प्रोत्साहन के लिये 19 करोड़ रुपये की राशि वितरित

कन्या साक्षरता योजना का फायदा मिला दो लाख से अधिक आदिवासी बालिकाओं को
Bhopal:Tuesday, October 4, 2011
  प्रदेश में आदिवासी वर्ग में महिला साक्षरता को बढ़ाने के लिये आदिम-जाति कल्याण विभाग द्वारा कन्या प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है। इस योजना में इस वर्ष कक्षा 6 से कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली दो लाख 23 हजार से अधिक आदिवासी वर्ग की कन्याओं को प्रोत्साहन स्वरूप 19 करोड़ 29 लाख रुपये की राशि वितरित की गई है।
कक्षा 6 में 500, कक्षा 9 में 1000 एवं कक्षा 11वीं में प्रवेश पर 3 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि।
कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना में 2 लाख 23 हजार बालिकाओं को 19 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि।
विभाग द्वारा आदिवासी वर्ग की कक्षा 5वीं उत्तीर्ण कर कक्षा 6 में प्रवेश लेने वाली कन्याओं को पढ़ाई के प्रति रुचि बनाये रखने के लिये प्रोत्साहन स्वरूप 500 रुपये की राशि उपलब्ध कराई जाती है। इस वर्ष एक लाख 70 हजार आदिवासी कन्याओं को प्रोत्साहन स्वरूप 6 करोड़ 8 लाख रुपये की राशि, कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को प्रोत्साहन के रूप में एक हजार रुपये की राशि उपलब्ध कराई जाती है। कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाली 41 हजार 300 आदिवासी बालिकाओं को प्रोत्साहन स्वरूप 9 करोड़ 50 लाख रुपये एवं कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने वाली 11 हजार 800 आदिवासी बालिकाओं को प्रोत्साहन स्वरूप 3 करोड़ 80 लाख रुपये की राशि वितरित की गई है।

बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा पास करने के बाद कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने वाली आदिवासी बालिकाओं को प्रोत्साहन स्वरूप विभाग द्वारा 3 हजार रुपये की राशि एकमुश्त में उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा विभाग द्वारा कन्या छात्रावास एवं आश्रमों का भी संचालन किया जा रहा है।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio