मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा
Wednesday, July 27, 2011: मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी के आधार पर चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना में तेजी लाने और इसके लिये वृहद कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने चिकित्सा महाविद्यालयों के विभिन्न स्तरों पर चल रहे निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये। श्री चौहान आज यहाँ मंत्रालय में चिकित्सा शिक्षा विभाग की गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री महेन्द्र हार्डिया, मुख्य सचिव श्री अवनि वैश्य, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री आई.एस. दाणी एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
श्री चौहान ने निर्धन वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति संबंधी पात्रताओं का परीक्षण करने और जरूरत होने पर उन्हें व्यवहारिक बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सा शिक्षा संचालनालय को सुदृढ़ बनाने का प्रस्ताव भेजने को कहा।
बैठक में बताया गया कि चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर में न्यूरो सर्जरी विभाग की स्थापना, जबलपुर में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना, चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल में बायोलाजी लेब की स्थापना संबंधी कार्य चल रहे हैं। एम.वाय चिकित्सालय इंदौर में नवीन ओ.पी.डी का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।
श्री चौहान ने निर्धन वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति संबंधी पात्रताओं का परीक्षण करने और जरूरत होने पर उन्हें व्यवहारिक बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सा शिक्षा संचालनालय को सुदृढ़ बनाने का प्रस्ताव भेजने को कहा।
बैठक में बताया गया कि चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर में न्यूरो सर्जरी विभाग की स्थापना, जबलपुर में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना, चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल में बायोलाजी लेब की स्थापना संबंधी कार्य चल रहे हैं। एम.वाय चिकित्सालय इंदौर में नवीन ओ.पी.डी का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।
0 comments:
Post a Comment