देश का पहला राज्य स्तरीय नाट्य विद्यालय होगा शुरू
देश में पहली बार मध्यप्रदेश में स्थापित हो रहे राज्य स्तरीय नाट्य विद्यालय के शुभारंभ अवसर पर 17 जून, 2011 को भोपाल में देश के प्रख्यात रंगकर्मियों का कुंभ लगेगा। इस अवसर पर देश के विभिन्न स्थानों से लगभग 45 ख्यातिलब्ध रंगकर्मी उपस्थित रहेंगे। विद्यालय का शुभारंभ समारोह शाम 6 बजे लिटिल बैले ट्रुप स्थित केन्द्र एवं 7 बजे रवीन्द्र भवन में होगा। पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी इसका शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, सुश्री नजमा हेपतुल्ला, श्री प्रभात झा, संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा और रंगकर्मी श्रीमती विजया मेहता भी समारोह में उपस्थित रहेंगी।
शुभारंभ समारोह में प्रख्यात रंगकर्मी और सिने अभिनेता श्री अनुपम खेर एवं दल, श्री धीरेन मर्चेंट, श्री सावन्त दत्ता, श्री सुबोध नरकर, श्री संदीप पोद्दार, श्री रज़ा मुराद, सुश्री नादिरा बब्बर, श्री जयंत देशमुख, श्री रूमी जाफरी, श्री स्वानंद किरकिरे, श्री रामगोपाल बजाज, श्री राजीव वर्मा, श्री महेश दत्तानी, श्री पीयूष मिश्रा, श्री रंजीत कपूर, श्री बी.के. शर्मा, श्री संजय पण्डया, सुश्री स्तुति जालान, श्री अरविंद त्रिवेदी, नई दिल्ली की सुश्री वाणी त्रिपाठी, श्री राजेन्द्र नाथ, श्री अतुल तिवारी, श्री प्रयाग शुक्ल, श्री देवेन्द्र राज अंकुर, श्री रवीन्द्र मिश्र, सुश्री शशिप्रभा, श्री शिवकेश मिश्रा, श्री अवतार साहनी, कलकत्ता के श्री विमल लाठ, लखनऊ के श्री अखिलेश कश्यप, श्री अजय मलकानी, श्री विपिन कुमार मिश्रा, श्री सिद्धी शंकर, चेन्नई के श्री गौरी राम नारायण, श्री विद्यानिधि बनारसे, गाजियाबाद के श्री संगम पाण्डे, ग्वालियर के श्री अशोक आनंद, श्री कमल वशिष्ठ, खण्डवा के श्री श्रीराम परिहार, सागर के श्री अरुण पलनीटकर, उमरिया के श्री पंकज दुबे, श्री कन्हैया कैथवास और नोएडा के श्री एम.के. रैना शामिल होंगे।
नाट्य विद्यालय का पहला शिक्षा सत्र जुलाई, 2011 से प्रारंभ होगा।
शुभारंभ समारोह में प्रख्यात रंगकर्मी और सिने अभिनेता श्री अनुपम खेर एवं दल, श्री धीरेन मर्चेंट, श्री सावन्त दत्ता, श्री सुबोध नरकर, श्री संदीप पोद्दार, श्री रज़ा मुराद, सुश्री नादिरा बब्बर, श्री जयंत देशमुख, श्री रूमी जाफरी, श्री स्वानंद किरकिरे, श्री रामगोपाल बजाज, श्री राजीव वर्मा, श्री महेश दत्तानी, श्री पीयूष मिश्रा, श्री रंजीत कपूर, श्री बी.के. शर्मा, श्री संजय पण्डया, सुश्री स्तुति जालान, श्री अरविंद त्रिवेदी, नई दिल्ली की सुश्री वाणी त्रिपाठी, श्री राजेन्द्र नाथ, श्री अतुल तिवारी, श्री प्रयाग शुक्ल, श्री देवेन्द्र राज अंकुर, श्री रवीन्द्र मिश्र, सुश्री शशिप्रभा, श्री शिवकेश मिश्रा, श्री अवतार साहनी, कलकत्ता के श्री विमल लाठ, लखनऊ के श्री अखिलेश कश्यप, श्री अजय मलकानी, श्री विपिन कुमार मिश्रा, श्री सिद्धी शंकर, चेन्नई के श्री गौरी राम नारायण, श्री विद्यानिधि बनारसे, गाजियाबाद के श्री संगम पाण्डे, ग्वालियर के श्री अशोक आनंद, श्री कमल वशिष्ठ, खण्डवा के श्री श्रीराम परिहार, सागर के श्री अरुण पलनीटकर, उमरिया के श्री पंकज दुबे, श्री कन्हैया कैथवास और नोएडा के श्री एम.के. रैना शामिल होंगे।
नाट्य विद्यालय का पहला शिक्षा सत्र जुलाई, 2011 से प्रारंभ होगा।
0 comments:
Post a Comment