विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी ने किया उद्घाटन
जबलपुर में प्रीमियर इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी इंजीनियरिंग कालेज का उद्घाटन आज विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी और पशुपालन एवं मछलीपालन मंत्री अजय विश्नोई ने किया। इस मौके पर विधायक श्री नरेन्द्र त्रिपाठी सहित स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इंजीनियरिंग महाविद्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुये विधानसभा अध्यक्ष श्री रोहाणी ने कहा कि इस क्षेत्र में इंजीनियरिंग कालेज की जरूरत थी। शहपुरा-डिण्डौरी तक के छात्र-छात्रायें यहां पढ़ने आ सकेंगे।पशुपालन मंत्री श्री विश्नोई ने कहा कि पिपरिया-खमरिया-रांझी क्षेत्र में इंजीनियरिंग कालेज का प्रारंभ होना इस क्षेत्र के विकास के लिये बड़ी शुरूआत है।
0 comments:
Post a Comment