-->


MP TOP STORIES

Tuesday, June 29, 2010

प्रदेश में 18 नये शासकीय महाविद्यालय इसी सत्र से प्रारंभ होंगे

29 जून को लटेरी के शासकीय महाविद्यालय का लोकार्पण
मध्यप्रदेश में नये शिक्षण सत्र से 18 नये शासकीय महाविद्यालय खोले जा रहे है। नये महाविद्यालयों की श्रृंखला में विदिशा जिले के लटेरी में एक शासकीय महाविद्यालय स्थापित किया जा रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा मंगलवार 29 जून को लटेरी के शासकीय महाविद्यालय का लोकार्पण करेंगे। उल्लेखनीय है कि लटेरी का यह पहला शासकीय महाविद्यालय है।उच्च शिक्षा मंत्री श्री शर्मा दोपहर भोपाल से कार द्वारा लटेरी जायेंगे और शासकीय महाविद्यालय के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। वे वहॉ डॉ. भीमराव अम्बेडकर मांगलिक भवन का भी लोकार्पण करेंगे। सरकारी कॉलेज की सौगात मिलने से लटेरी क्षेत्र के निवासियों में व्यापक हर्ष है। इस उपलब्धि के लिए क्षेत्रीय विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री के व्यापक स्वागत की तैयारियॉ क्षेत्र में की गई है।

राज्य शासन उच्च शिक्षा की दृष्टि से उन स्थानों पर इस वर्ष सरकारी महाविद्यालय स्थापित कर रही है जहॉ लम्बे समय से इनकी आवश्यकता थी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने महाविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की थी। शासन ने नवीन शासकीय महाविद्यालयों के लिए आवश्यक पद और संसाधनों भी स्वीकृति प्रदान की है। 
 
प्रदेश में इस वर्ष 18 शासकीय महाविद्यालय स्थापित किये जा रहे है। यह महाविद्यालय इसी सत्र से प्रारंभ हो जायेंगे। यह महाविद्यालय विजय राघवगढ़ (कटनी) घट्टिया (उज्जैन) भितरवार (ग्वालियर) लालवर्रा (बालाघाट) पिपरिया मंडी (मंदसौर) कालूखेड़ा (रतलाम) रामपुर बाघेलान (सतना) मंझौली (जबलपुर) बुरहानपुर, बैढ़न कन्या (सिंगरौली) मूंदी (खण्डवा) पोलाय कला (शाजापुर) और लटेरी, विदिशा में स्थापित किये जा रहे है। 
 
नये शासकीय महाविद्यालयों के लोकार्पण यथा शीघ्र किये जा रहे है। इसी क्रम में लटेरी के महाविद्यालय का लोकार्पण 29 जून को होगा। यह पहला अवसर है जबकि राज्य सरकार द्वारा एक वर्ष में इतनी बढ़ी संख्या में शासकीय महाविद्यालय खोले जा रहे है।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio