-->


MP TOP STORIES

Wednesday, May 19, 2010

ग्रामीण स्कूलों में सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवाएं ली जायेंगी

 रिक्त पदों पर ही ऐसी स्थाई नियुक्तियां की जा सकेंगी
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज यहां सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में ग्रामीण शालाओं में शिक्षकों की कमी को देखते हुये कक्षा एक से बारह तक कक्षाओं में शिक्षण कार्य के लिये सेवानिवृत्त शिक्षकों की विषयवार नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया।
इसके तहत शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ सेवानिवृत्त शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी। सेवानिवृत्त शिक्षक की अधिकतम आयु 70 वर्ष हो सकती है। ऐसे सेवानिवृत्त शिक्षकों को नियुक्त किया जायेगा जो सेवानिवृत्ति के बाद अध्यापन कार्य में रूचि रखते हो और जो लिखित में इसके लिये सहमति प्रदान करें। सेवानिवृत्त शिक्षक के स्वास्थ्य के कारण यदि वे अध्यापन कार्य में असमर्थ होते है तो वे एक माह की पूर्व सूचना देकर ऐसी नियुक्ति समाप्त करवा सकते हैं अन्यथा एक माह के देय भुगतान को वापस कर सकते हैं। ऐसे शिक्षकों को नियुक्ति के पश्चात न तो कहीं संलग्न किय जायेगा और न ही कहीं स्थानान्तरित किया जायेगा। शुद्ध रूप से रिक्त पदों पर ही ऐसी स्थाई नियुक्तियां की जा सकेंगी। सेवानिवृत्त शिक्षकों की ऐसी नियुक्ति विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिये केवल स्कूलों में ही की जा सकेगी।

इसके अलावा सेवानिवृत्त शिक्षक उसी विषय का होना चाहिए जिस विषय की रिक्ति उपलब्ध हो। ग्रीष्म अवकाश के दौरान कोई नियुक्ति नहीं की जायेगी। सेवानिवृत्त शिक्षकों को केवल शासकीय सेवकों के लिये निर्धारित दिवसों के आकस्मिक अवकाश एवं ऐच्छिक अवकाश की पात्रता होगी। शासकीय सेवकों को उपलब्ध किसी भी अन्य लाभ की पात्रता उन्हें नहीं होगी। रिक्त पद पर भर्ती होते ही ऐसे सेवानिवृत्त शिक्षक की नियुक्ति निरस्त मानी जायेगी और उन्हें वेतन संबंधी कोई भुगतान नहीं किया जायेगा।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio