उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री द्वारा समीक्षा बैठक में निर्देश
उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने अशासकीय एवं शासकीय उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों का समयबद्ध कार्यक्रम बनाकर नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिये है। श्री शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि वे निरीक्षण कार्यक्रम के स्वयं निगरानी करेंगे। बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा श्री जयदीप गोविन्द, उच्च शिक्षा आयुक्त श्री आशीष उपाध्याय और दोनो विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
उच्च शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं, मंथन की अनुशंसाओं और मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित विभिन्न पंचायतों में विभाग से संबंधित घोषणाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की। दोनो विभागों में भारत सरकार में लंबित प्रस्तावओं की भी उन्होंने समीक्षा की।
उच्च शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं, मंथन की अनुशंसाओं और मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित विभिन्न पंचायतों में विभाग से संबंधित घोषणाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की। दोनो विभागों में भारत सरकार में लंबित प्रस्तावओं की भी उन्होंने समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों के निरीक्षण प्रतिवेदन की नियमित मॉनीटरिंंग की जाएगी। इसके साथ ही महाविद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया जाएगा। दोनो विभागों में रिक्त पदों की पूर्ति समयसीमा के करने की भी उन्होंने निर्देश दिये।
उच्च शिक्षा महाविद्यालयों में प्राध्यापकों एवं सहायक प्राध्यापकों के रिक्त पदों को लोक सेवा आयोग के माध्यम से शीघ्र भरे जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के उन्होंने निर्देश दिये। विभाग में पदोन्नति से भरे जाने वाले पदों के लिए पदोन्नति की समिति की बैठकें शीघ्र करने के भी उच्च शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिये।
महाविद्यालयों के भवन निर्माण की स्थिति की भी उन्होंने समीक्षा की। निर्माण एजेन्सियों द्वारा निर्माण में विलम्ब के मामलों में उन्होंने संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक आयोजित करने के लिए कहा। विभाग में कैडर मेनेजमेंट पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता उन्होंने बताई।
महाविद्यालयों के भवन निर्माण की स्थिति की भी उन्होंने समीक्षा की। निर्माण एजेन्सियों द्वारा निर्माण में विलम्ब के मामलों में उन्होंने संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक आयोजित करने के लिए कहा। विभाग में कैडर मेनेजमेंट पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता उन्होंने बताई।
सीधी भर्ती के पदों पर लगी रोक से छूट के लिए प्रस्ताव शासन को भेजने के लिए उन्होंने निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि गांव की बेटी की योजना के अन्तर्गत इस वर्ष 22192 छात्राओं को लाभ दिया गया है। लगभग 50 हजार अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों और 33 हजार आदिवासी विद्यार्थियों को पुस्तक एवं स्टेशनरी का प्रदाय किया गया।
स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना को और प्रभावी बनाने के उन्होंने निर्देश दिये। उच्च शिक्षा मंत्री ने इ-गर्वेनेंस के क्षेत्र में उच्च शिक्षा विभाग को उत्कृष्ट कार्यो के लिए साउथ एशिया अवार्ड 2009 से पुरस्कृत किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
तकनीकी शिक्षा विभाग में भी शासकीय कॉलेजों के साथ निजी कॉलेजों के भी नियमित निरीक्षण की व्यवस्था करने के उन्होंने निर्देश दिये। बैठक में बताया कि पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों की स्थापना और उन्नयन के लिए भारत सरकार से वर्ष 2009-10 में लगभग 44 करोड़ की राशि प्राप्त की गई है।
तकनीकी शिक्षा विभाग में भी शासकीय कॉलेजों के साथ निजी कॉलेजों के भी नियमित निरीक्षण की व्यवस्था करने के उन्होंने निर्देश दिये। बैठक में बताया कि पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों की स्थापना और उन्नयन के लिए भारत सरकार से वर्ष 2009-10 में लगभग 44 करोड़ की राशि प्राप्त की गई है।
पीपीपी मोड में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के उन्नयन की योजना में नई संस्थाओं को शामिल करने के लिए कार्यवाही करने के उन्होंने निर्देश दिये।
इन्दौर में स्थापित किये गये ड्रायविंग स्कूल के बारे में बैठक में जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि तकनीकी शिक्षा संचालनालय एवं प्रदेश के तकनीकी संस्थाओं के बीच सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान के लिए इलेक्ट्रानिक मेनेजमेंट इंफारमेशन सिस्टम बनाने की कार्यवाही की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment