मुख्यमंत्री के समय पर वेतन दिये जाने के निर्देशों का पालन करते हुए
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शिक्षकों को समय पर वेतन दिये जाने के निर्देशों का पालन करते हुए आज जिला शिक्षा अधिकारियों ने अपने सामने अध्यापक संवर्ग एवं संविदा शिक्षकों के वेतन देयक तैयार कराये। शासन ने सभी डीईओ को उनके जिलों में कार्यरत अध्यापक संवर्ग एवं संविदा शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु आहरण संवितरण अधिकारियों को 5 जनवरी को अपने कार्यालय बुलाकर अपने सामने वेतन देयक तैयार करने के निर्देश दिये थे।
तैयार किये गये वेतन देयकों को आज ही कोषालय में लगवाने को कहा गया था। शासन ने अध्यापक संवर्ग एवं संविदा शिक्षकों को वेतन न मिलने की स्थिति में डीईओ (जिला शिक्षा अधिकारियों) को व्यक्तिश: उत्तरदायी मानते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।


0 comments:
Post a Comment