खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15वे राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2010 का आयोजन दिनांक 3 से 4 जनवरी 2010 तक किया जा रहा है। राज्य स्तरीय युवा उत्सव के पहले दिन 13 विधाओं में प्रदेश के सात संभागों के कलाकारों ने अपनी-अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
आज 3 हॉलो में अलग-अलग विधाओं में प्रारंभ हुए युवा उत्सव का विवरण निम्नानुसार है :-
रवीन्द्र भवन
एकांकी नाटक :-
सर्वप्रथम ग्वालियर संभाग के कलाकारों द्वारा ''हमारी जात'', इन्दौर संभाग द्वारा ''मत्युंजय'', जबलपुर संभाग द्वारा ''दोसी कौन'', रीवा संभाग द्वारा ''नूरा आपा की लौरी'' सागर संभाग द्वारा ''स्वर्ग-नरक एक्सप्रेस'', भोपाल संभाग द्वारा ''वीर अभिमन्यू'', उज्जैन संभाग द्वारा ''अभिषेक'' पर अपनी नाटय प्रस्तुति दी गई।
लोकनृत्य :-
सर्वप्रथम भोपाल संभाग द्वारा ''बरेदी नृत्य, ग्वालियर संभाग द्वारा राई नृत्य, इन्दौर संभाग द्वारा आदिवासी लोक नृत्य, जबलपुर संभाग द्वारा राई नृत्य, रीवा संभाग द्वारा आदिवासी शैला नृत्य, सागर संभाग द्वारा बरेदी नृत्य एवं उज्जैन संभाग द्वारा मालवी लोक नृत्य की प्रस्तुति की गई।
गॉधी भवन
भरतनाट्यम :- भोपाल संभाग की एनी पारिख, जबलपुर संभाग की कु. मीनाक्षी एवं इन्दौर के आशीष पिल्लई द्वारा भरनाट्यम की प्रस्तुति दी गई।
कत्थक :- भोपाल संभाग की कु. रागेश्वरी सोनी, ग्वालियर की मोनीली श्रीवास्तव, जबलपुर संभाग की कु. गरिमा, इन्दौर संभाग की कु. प्राची पाण्डे, सागर संभाग की कु. विशाखा तिवारी एवं उज्जैन की कु. मेधा शर्मा ने कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी।
कुचिपुडी :- भोपाल संभाग की कु. राशि दबे एवं जबलपुर संभाग की कु. आरती आम्रवंशी ने कुचिपुडी नृत्य की प्रस्तुति दी।
ओडिसी :- इन्दौर संभाग की कु. रिचा गिड़वानी एवं उज्जैन की सुषमा बिलोरे द्वारा ओडिसी नृत्य प्रस्तुत किया गया।
शास्त्रीयगायन (हिन्दुस्तानी शैली) :- भोपाल की कु. संगीता गोस्वामी, ग्वालियर की सुलक्षणा तेलंग, जबलपुर के विवेक विश्वकर्मा, इन्दौर की अर्पिता वैशंपायन, रीवा की शिवांगी मिश्रा, सागर के अवधेश प्रताप सिंह एवं उज्जैन के गुलशन कुमार द्वारा शास्त्रीयगायन की प्रस्तुति दी गई।
संस्कृति भवन
हारमोनियम :- भोपाल के कृष्णपाल ठाकुर, जबलपुर के पवन तिवारी, इन्दौर के शैलेन्द्र राव, रीवा के राजेश वर्मा, एवं सागर के रामू विश्वकर्मा द्वारा हारमोनियम पर अपनी-अपनी प्रस्तुति दी गई।
तबला :- भोपाल के महेश हजारे, ग्वालियर के आकाश शर्मा, जबलपुर के शरद बाक्सर, इन्दौर के अजय राव, रीवा के घनश्याम सौधिया एवं सागर के शैलेन्द्र सिंह द्वारा तबला पर अपनी प्रस्तुति दी गइ।
मृदंगम :- भोपाल के रविशंकर द्विवेदी, ग्वालियर के सलीम कुरैशी, इन्दौर के सुमित आगले, रीवा के आशीष कुमार मिश्रा, सागर के सुन्दरम त्रिपाठी एवं उज्जैन के दिव्येश द्वारा मृदंगम पर अपनी-अपनी प्रस्तुति दी गइ।
सितार :- ग्वालियर की कनक सोम अग्रवाल, इन्दौर के मनोज बावरा, रीवा के मनोज जायसवाल एवं उज्जैन की चेतना शर्मा द्वारा सितार पर अपनी-अपनी प्रस्तुति दी गइ।
गिटार :- भोपाल के राहुल प्रधान, ग्वालियर के राहुल शिवहरे, जबलपुर के गौरव ठाकुर, इन्दौर के राम जाधव, रीवा के धमेन्द्र ताम्रकार एवं उज्जैन के सागर परमार द्वारा गिटार पर अपनी-अपनी प्रस्तुति दी गई।
बॉसुरी :- भोपाल के रामबाबू शर्मा, ग्वालियर के सुधीर तिवारी, जबलपुर के पवन तिवारी, इन्दौर के राम जाधव, रीवा के प्रकाश जायसवाल, सागर के जितेन्द्र बंसल एवं उज्जैन की उर्वशी परमार द्वारा बॉसुरी पर अपनी-अपनी प्रस्तुति दी गई।
कल दिनांक 4/1/2010 को गॉधी भवन परिसर में प्रातः 10.00 बजे लोक गीत एवं 12.00 बजे से वकृत्व कला की विधाऐं आयोजित की जावेंगी।
दो दिवसीय 15वे राज्य स्तरीय युवा उत्सव का समापन एवं पुरस्कार वितरण सायं 4.00 बजे रवीन्द्र भवन में माननीय मंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री तुकोजीराव पवार के मुख्य आतिथ्य में एवं अपर मुख्य सचिव खेल- श्रीमती रंजना चौधरी, संचालक खेल- श्री संजय चौधरी की उपस्थिती में किया जावेगा।
0 comments:
Post a Comment