उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा राज्य स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ
उच्च शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने आज यहां राज्य स्तरीय अन्तर विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव का शुभारंभ किया। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय युवा उत्सव 31 दिसम्बर तक चलेगा।समारोह को सम्बोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने उत्सव की प्रतियोगिता में पुरस्कार के रूप में मिलने वाली नगद राशि को दोगुना करने की घोषणा की। बढ़ी हुई पुरस्कार राशि इसी युवा उत्सव से ही विजेताओं को मिलेगी।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए विशेषज्ञों से विचार विमर्श कर नई रणनीति अपनाई जायेगी। उन्होंने आगामी वर्षो में युवा उत्सव युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी से ही प्रारंभ करने के निर्देश दिये। श्री शर्मा ने कहा कि अगले वर्ष मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय स्तर का युवा उत्सव आयोजित करने की पहल की जाएगी।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए विशेषज्ञों से विचार विमर्श कर नई रणनीति अपनाई जायेगी। उन्होंने आगामी वर्षो में युवा उत्सव युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी से ही प्रारंभ करने के निर्देश दिये। श्री शर्मा ने कहा कि अगले वर्ष मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय स्तर का युवा उत्सव आयोजित करने की पहल की जाएगी।
श्री शर्मा ने कहा कि युवा शक्ति बदलाव की ध्वज वाहक हैं। स्पष्ट लक्ष्य और दृढ़ निश्चय के साथ राष्ट्र प्रेम की भावना से युवकों को अपने कैरियर के साथ साथ समाज, प्रदेश और देश को परमवैभव के शिखर पर पहुँचाने के लिए आगे आना चाहिये। शिक्षा संस्कारित हो ऐसा हमारा ध्येय है।
0 comments:
Post a Comment