राज्य शासन ने उच्च शिक्षा विभाग के विश्वविद्यालयों में कार्यरत कुलपति, कुलसचिव, शिक्षकों, ग्रंथपालों और क्रीड़ा अधिकारियों को यू.जी.सी. के अनुरूप छठवां वेतनमान स्वीकृत किया है। राज्य शासन से ब्लॉक ग्रांट प्राप्त करने वाले विश्वविद्यालयों को पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ एक जनवरी, 2006 से दिया जायेगा। शासन द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि पुनरीक्षित वेतनमान के निर्धारण के फलस्वरूप देय राशि का भुगतान एक सितम्बर, 2008 के वेतन जो अक्टूबर, 2008 में देय होगा, से दिया जायेगा। एक जनवरी, 2006 से 31 अगस्त, 2008 तक की अवशेष राशि (एरियर्स) के संबंध में शासन द्वारा पृथक से आदेश जारी किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वेतन निर्धारण की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं।
श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार एवं उच्च शिक्षा अनुदान आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुरूप शासकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों और प्राचार्यों को यू.जी.सी. के अनुरूप वेतनमान देने के आदेश पहले ही जारी किये जा चुके हैं। श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने केन्द्र सरकार से योजना के अनुरूप यू.जी.सी. वेतनमान देने पर होने वाले खर्च की 80 प्रतिशत राशि शीघ्र राज्य सरकार को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। इस योजना के अंतर्गत 20 प्रतिशत राशि का राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। योजना के अंतर्गत महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के शिक्षकों, प्राचार्यों एवं अन्य वर्गों को पुनरीक्षित वेतनमान देने पर कुल 479 करोड़ 96 लाख का व्यय आयेगा। इसमें से 383 करोड़ 97 लाख भारत सरकार द्वारा दिया जाना है। यह राशि शीघ्र जारी करने के लिये राज्य शासन ने केन्द्र सरकार को पत्र लिखा है।
राज्य शासन द्वारा जारी आदेशानुसार विश्वविद्यालयों के शिक्षकों, कुल सचिव और अन्य वर्गों के पुनरीक्षित वेतनमान निम्नानुसार है-क्र. पदनाम वर्तमान वेतनमान पुनरीक्षित वेतनमान
1. सहायक प्राध्यापक रु. 8000-125-13500 रु. 15600-39100 +एजीपी 6,000
2. सहायक प्राध्यापक वरिष्ठ वेतनमान रु. 10,000-325-15200 रु. 15600-39100 +एजीपी 7,000
3. सहायक प्राध्यापक/रीडर प्रवर श्रेणी वेतनमान (5 वर्ष से कम सेवा) रु. 12000-420-18300 . 15600-39100 +एजीपी 8,000
4. असोसियेट प्रोफेसर (5 वर्ष से अधिक सेवा) रु. 37400-67000 +एजीपी 9,0005. प्रोफेसर रु. 16400-450-20000-500-22400 रु. 37400-67000 +एजीपी 10,000
6. असिस्टेंट डायरेक्टर रु. 8000-125-13500 रु. 15600-39100 +एजीपी 6,0007. असिस्टेंट डायरेक्टर वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान रु. 10000-325-15200 रु. 15600-39100 +एजीपी 7,000
8. डिप्टी डायरेक्टर प्रवर श्रेणी वेतनमान (5 वर्ष से कम सेवा) रु. 12000-420-18300 रु. 16600-39100 +एजीपी 8,000
9. डिप्टी डायरेक्टर प्रवर श्रेणी वेतनमान (5 वर्ष से अधिक सेवा) रु. 12000-420-18300 रु. 37400-67000 +एजीपी 9,000
डायरेक्टर प्रवर श्रेणी वेतनमान रु. 12000-420-18300 रु. 37400-67000 +एजीपी 10,000
10. सहायक ग्रंथपाल रु. 8000-125-13500 रु. 15600-39100 +एजीपी 6,000
11. सहायक ग्रंथपाल वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान रु. 10,000-325-15200 रु. 15600-39100 +एजीपी 7,000
12. उप ग्रंथपाल प्रवर श्रेणी वेतनमान (5 वर्ष से कम सेवा) रु. 12000-420-18300 रु. 15600-39100 +एजीपी 8,000
13. प ग्रंथपाल प्रवर श्रेणी वेतनमान (5 वर्ष से अधिक सेवा) रु. 12000-420-18300 रु. 37400-67000 +एजीपी 9,000
ग्रंथपाल प्रवर श्रेणी वेतनमान रु. 12000-420-18300 रु. 37400-67000 +एजीपी 10,000
14. कुल सचिव रु. 16400-450-20900-500-22400 रु. 37000-67000 +एजीपी 10,000
15. कुलपति रु. 25000 निश्चित वेतन रु. 75000 निश्चित वेतन
0 comments:
Post a Comment