शासन की प्राथमिकता महाविद्यालयों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित कराना
उच्च शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने आज यहां शासकीय कला एवं वाणिज्य (नवीन) महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव में मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किये। श्री शर्मा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की प्राथमिकता नए महाविद्यालय खोलने की बजाय वर्तमान महाविद्यालयों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित कराना है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति शीध्र करने के प्रयास किये जा रहे है।उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि महाविद्यालयों के शिक्षकों की उपलब्धता और स्वीकृत पदों की समीक्षा कर युक्तियुक्तकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विशेषकर भोपाल में स्थित महाविद्यालयों में शिक्षकों की उपलब्धता और पदों की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। श्री शर्मा ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। विधायक श्री विश्वास सारंग और श्री ध्रुवनारायण सिंह ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. इन्दुप्रभा तिवारी ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
जिला भाजपा के अध्यक्ष श्री आलोक संजर और एबीवीपी की सुश्री भारती कुम्हारे ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री भगवत सिंह रघुवंशी और बेनजीर कॉलेज की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री उमाकांत दीक्षित भी उपस्थित थे।
जिला भाजपा के अध्यक्ष श्री आलोक संजर और एबीवीपी की सुश्री भारती कुम्हारे ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री भगवत सिंह रघुवंशी और बेनजीर कॉलेज की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री उमाकांत दीक्षित भी उपस्थित थे।


0 comments:
Post a Comment