उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने महाविद्यालयीन प्राचार्यों से 8-9 अक्टूबर को होने वाले छात्र संघ परिषद के चुनावों को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को कहा है। श्रीमती अर्चना चिटनीस ने उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को चुनाव के दौरान स्थिति पर सतत नजर रखने के निर्देश दिये है। गाइड लाईन के अनुसार सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में छात्र संघ चुनाव होना चाहिये। संवेदनशील अथवा संभावित गड़बड़ी वाले कॉलेजों में विशेष निगरानी रखी जाये।
श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कहा है कि छात्र संघों के चुनाव न सिर्फ निष्पक्ष हो बल्कि उनमें पूरी पारदर्शिता रखी जाये। नियमों एवं मर्यादा का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाये। कॉलेज परिसर में सुरक्षा के माकूल इंतजाम हो। बाहरी तत्वों का हस्तक्षेप बर्दाश्त न किया जाये। छात्र संघ के गठन में किसी की जोर जर्बदस्ती पर तत्काल कार्रवाई की जाये।
उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने स्तर से चुनाव के मानीटरिंग की व्यवस्था की है, जरूरत पड़ने पर प्राचार्यों को मार्गदर्शन भी मिलेगा। इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग ने भी समस्त जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। चुनावी व्यवस्था में तैनात शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को भी सुरक्षा उपलब्ध होगी। गड़बड़ी करने वाले तत्वों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जायेगा। श्रीमती अर्चना चिटनीस ने आज उच्च शिक्षा आयुक्त श्री आशीष उपाध्याय से भी चर्चा कर कॉलेजों के चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को कहा।
श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कहा है कि छात्र संघों के चुनाव न सिर्फ निष्पक्ष हो बल्कि उनमें पूरी पारदर्शिता रखी जाये। नियमों एवं मर्यादा का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाये। कॉलेज परिसर में सुरक्षा के माकूल इंतजाम हो। बाहरी तत्वों का हस्तक्षेप बर्दाश्त न किया जाये। छात्र संघ के गठन में किसी की जोर जर्बदस्ती पर तत्काल कार्रवाई की जाये।
उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने स्तर से चुनाव के मानीटरिंग की व्यवस्था की है, जरूरत पड़ने पर प्राचार्यों को मार्गदर्शन भी मिलेगा। इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग ने भी समस्त जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। चुनावी व्यवस्था में तैनात शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को भी सुरक्षा उपलब्ध होगी। गड़बड़ी करने वाले तत्वों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जायेगा। श्रीमती अर्चना चिटनीस ने आज उच्च शिक्षा आयुक्त श्री आशीष उपाध्याय से भी चर्चा कर कॉलेजों के चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को कहा।
0 comments:
Post a Comment