-->


MP TOP STORIES

Saturday, October 10, 2009

स्कूलों के गायब शिक्षकों की जानकारी के लिये टोल फ्री सेवा 20 तक

सरकारी स्कूलों में बिना कारण अनुपस्थित, विलंब से स्कूल पहुंचने वाले तथा निर्धारित समय से पूर्व स्कूल से चले जाने वाले शिक्षकों की जानकारी शासन को देने के लिये अब हर जिले में टोल फ्री टेलीफोन सेवा शुरू की जा रही है। आगामी 20 अक्टूबर तक सभी जिलों में टोल फ्री नम्बर की सेवा शुरू हो जायेगी।
यह जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने आज मंत्रालय में सभी जिलों के साथ आयोजित वीडियो कान्फ्रेंसिंग में संभागीय संयुक्त संचालकों, जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला शिक्षा समन्वयकों को दी। इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
श्रीमती अर्चना चिटनीस ने बताया कि 20 अक्टूबर के बाद अब कोई भी व्यक्ति स्कूलों में अकारण अनुपस्थित शिक्षकों की सूचना टोल फ्री नम्बर पर दे सकेगा। ड्यूटी से गायब शिक्षकों की जानकारी मिलने पर परीक्षण के बाद शासन उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करेगा।
श्रीमती अर्चना चिटनीस ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 10वीं एवं 12वीं प्री-बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम किसी भी स्थिति में 20 जनवरी तक अनिवार्यत: घोषित कर दिये जायें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो अध्यापक हड़ताल में शामिल हो रहे हैं उनकी जानकारी प्रतिदिन पोर्टल में रिपोर्ट की जाये तथा उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
श्रीमती अर्चना चिटनीस ने बताया कि भोपाल मुख्यालय पर हड़ताल कर रहे शिक्षकों/अध्यापकों की जानकारी संकलित करने के लिये संयुक्त संचालक लोक शिक्षण भोपाल संभाग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे प्रतिदिन इसकी जानकारी उपलब्ध करायेंगे। संबंधित जिलों के अधिकारियों द्वारा भी हड़ताल में शामिल शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये।
सभी जिला शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि शिक्षकों की शालाओं में उपस्थिति, मुख्यालयों में निवास एवं सिविल सेवा आचरण नियमों का पालन पूरी कड़ाई के साथ हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिलों में नि:शुल्क साइकिल वितरण में विद्यार्थियों की संख्या के संबंध में पूर्व में जिलों द्वारा दी गई जानकारी तथा बाद में उपलब्ध कराई गई जानकारी में जो विसंगति पायी जा रही है उसके संबंध में वास्तविक जानकारी तत्काल विभाग के पोर्टल में उपलब्ध कराई जाये।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने विभाग के समस्त निर्माण कार्यों को जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं पंचायतों से समन्वय स्थापित कर शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इस संबंध में इंजीनियर्स एवं विभागीय अधिकारियों के बीच कार्य की जवाबदेही सौंपने के निर्देश भी उन्होंने अधिकारियों को दिये। श्रीमती अर्चना चिटनीस ने गणवेश एवं साइकिल वितरण योजना में आवश्यकता एवं उपलब्ध कराई गई राशि में अंतर की राशि की जानकारी तत्काल प्रेषित करने को कहा ताकि शेष राशि शासन से उपलब्ध कराकर योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने अधिकारियों को विद्यालयों की सघन मॉनीटरिंग करने और इसमें शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार की दृष्टि से हरसंभव कार्यवाही करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। साथ ही बच्चों की उपस्थिति के अनुसार मध्यान्ह भोजन तैयार करने के निर्देश भी उनके द्वारा दिये गये। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में सेटेलाइट स्कूल, स्कूलों में नामांकन, शैक्षणिक गतिविधियों की मॉनीटरिंग, दक्षता संवर्धन, पालक-शिक्षक संघ, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रिक्त पद, संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया, अतिथि शिक्षक आदि विषयों पर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की गई।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio