-->


MP TOP STORIES

Saturday, August 29, 2009

Vikram awardees get Government Jobs

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुसार आज यहां "खेल दिवस" के मौके पर आयोजित भव्य मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह 2009 में विक्रम पुरस्कार विजेताओं को शासकीय सेवा में नौकरी के लिये विभिन्न विभागों को दिये गये आदेश की प्रतियां सौंपी गईं।
इनमें दो विकलांग खिलाड़ी भी शामिल हैं। इस अवसर पर राज्यपाल श्री रामेश्वर ठाकुर समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा समारोह में विक्रम पुरस्कार के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को शासकीय सेवा में नियुक्ति करने के संबंध में दी गई जानकारी पर राजधानी का रवीन्द्र भवन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 29 अगस्त, 2007 को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित खेल पंचायत के आयोजन के अवसर पर यह घोषणा की थी कि विक्रम पुरस्कार विजेताओं को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया जायेगा। विक्रम अवार्डी खिलाड़ियों को मध्यप्रदेश शासन में शासकीय नौकरियां दी जायेंगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि अपनी पूरी बाल्यावस्था और युवावस्था खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिये समर्पित करने वाले प्रदेश के इन लाड़ले सपूतों को नौकरी के लिये दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा। इससे उनका भरण-पोषण तो होगा ही, साथ ही उनका मान-सम्मान भी बरकरार रहेगा। वे भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने को प्रेरित रहेंगे।
वर्ष 2007 एवं 08 के जिन विक्रम पुरस्कार से सम्मानित उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शासकीय सेवा में नियुक्ति के संबंध में आदेश जारी किये गये हैं। इनमें कु. नीलम मिश्रा वूशु खेल में,
सुश्री दर्शना वाकड़े, कु। पूजा जैन कबड्डी,
श्री मुन्नालाल ममोदिया, श्री पंकज सोनी मलखंब,
श्री मनीष कुमार (नि:शक्तजन श्रेणी) पंजा कुश्ती,
श्री विकास शर्मा कराते, कु. मोनिका नामदेव वूशु,
श्री सास्वत पटेल जिमनास्टिक,
श्री सिकंदर कुरील साफ्टबॉल,
श्री सचिन वर्मा (नि:शक्तजन श्रेणी) तैराकी शामिल हैं।
प्रदेश के शिखर खेल अलंकरण समारोह में इनमें से 5 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को राज्यपाल श्री रामेश्वर ठाकुर ने प्रतीक स्वरूप शासकीय सेवा में नियुक्ति संबंधी पत्र प्रदान किये।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार वर्ष 2007 एवं वर्ष 2008 के लिये घोषित उत्कृष्ट खिलाड़ियों को शासकीय सेवा में नियुक्ति प्रदान की जाये। मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार संबंधित विभागों को तृतीय श्रेणी के सीधी भर्ती के रिक्त पदों की जानकारी के आधार पर नियुक्ति के लिये प्राप्त आवेदन एवं अन्य सहपत्र भेजे गये।
साथ ही अभ्यार्थी की शैक्षणिक योग्यता, अर्हता, आरक्षण, रोस्टर आदि की पुष्टि करते हुए संबंधित विभाग के अंतर्गत सहायक ग्रेड-3 के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान कर आदेश की प्रति यथाशीघ्र सामान्य प्रशासन विभाग को उपलब्ध कराने को कहा गया है।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio