-->


MP TOP STORIES

Thursday, April 9, 2009

रामानुजम फैलोशिप योजना



इस
फैलोशिप का उद्येश्य विशेषज्ञ वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को पलायन की बढ़ती प्रवृत्ति से बचाना है।इसके अंतर्गत वैज्ञानिक देश के किसी इंस्टीटयूट से अथवा यूनिवर्सिटी से शोघ कार्य कर सकते हैं।
योग्यता
यह स्कॉलरशि प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों को प्रदान की जाती है। इनकी शैक्षणिक योग्यता पी.एच.डी इन साइंस,इंजीनियरिंग,मास्टर इन इंजीनियरिंग,टेकnAलोजी/ एमडी इन मेडिसिन होना जरूरी है।प्रोफेशनल एक्सपीरियंस को भी इंर्पोटेंस दी जाती है।
आयु
इसके लिए निर्घारित आयु सीमा साठ से कम है।इस उम्र सीमा से कम आयु वाले आवेदन कर सकते हैं।
अवघि
यह फैलोशिप चयनित उम्मीदवारों को पांच सालों के लिए मिलती है।
सहायता राशि
प्रतिमाह उम्मीदवारों को हर माह पचास हजार रूपए तीन साल तक मिलते हैं। इसके बाद यह राशि साठ हजार रूपए प्रतिमाह हो जाती है। इसके अतिरिक्त हर फैलोशिप प्राप्त करने वाले स्टुडेंट को पांच लाख रूपए की अतिरिक्त सहायता राशि कॉंफ्रेंस और अन्य खर्चो के लिए दी जाती है।
चयन प्रक्रिया
इसे प्राप्त करने के लिए आवेदक(इंजीनियर अथवा साइंटिस्ट) को किसी रिसर्च संस्थान से मंजूरी लेकर आवेदन करना होता है। यदि किसी संस्थान से आपका कोई संबघ नहीं है तो आप अपने रिसर्च के आघार पर किसी संस्थान को अपना नाम फैलोशिप के लिए भेज सकते हैं।
अघिक जानकारी के लिए संपर्क करें-
डॉ प्रवीण अस्थाना,डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेकAलॉजी,टेकAोलॉजी भवन,न्यू
महरौली रोड,नई दिल्ली,110016

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio