-->


MP TOP STORIES

Saturday, January 24, 2009

केन्द्रीय विवि में आधे स्थान क्षेत्र के विद्यार्थियों को आरक्षित हों-डॉ० तिवारी

केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा हासिल कर चुके मप्र के डॉ० हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में सभी पाठ्यक्रमों मे प्रवेश हेतु 50 फीसदी स्थान स्थानीय विद्यार्थियों को आरक्षित किए जाने चाहिए। छात्र हित मे यह व्यवस्था नए सत्र से ही लागू की जानी चाहिए। यह मांग गौर युथ फोरम ने विवि के कुलपति को सौपीं एक लिखिल विज्ञप्ति के माध्यम से की है।

इस सिलसिले मे फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० विवेक तिवारी ने बताया कि मप्र के सबसे पुराने सागर विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा सभी के लिए हर्ष का विषय है। विवि को यह उपलब्धि दिलाने मे प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से सहयोग करने वाले राजनैतिक एवं गैर राजनैतिक संगठन बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर फोरम केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री अर्जुन सिंह का भी आभारी है।
मांग करने वालों मे फोरम के विवि परिक्षेत्र के अध्यक्ष अरविन्द सिंह राजपूत सहित स्वतंत्र मिश्रा, दीपेन्द्र राजपूत, अभिषेक सुहाने, इमरान खान, राबिन सोनी, हरप्रीत सिंह व अर्पण बाबी शामिल हैं।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio