मप्र लोकसेवा आयोग रविवार को सागर सभाग के 12 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई प्रारंभिक परीक्षा मे मे आठ हजार से ज्यादा परीक्षार्थी बैठे। लेकिन जिला मुख्यालय के एक केन्द्र में 40 परीक्षार्थी वैकल्पिक विषय की कूट संख्या गलत भरने की वजह से दूसरा पर्चा देने से वंचित रह गए।
इस सिलसिले मे उप संभायुक्त प्रमोद शुक्ला ने बताया कि जो जिन परीक्षार्थियों ने वैकल्पिक विषय के रूप मे हिन्दी को चुना था वो परीक्षा मे नहीं बैठ पाए क्योंकि लोक सेवा आयोग की परीक्षा मे हिन्दी विषय प्रारंभिक परीक्षा मे शामिल नहीं है।
परीक्षा मे नहीं बैठ पाए छात्रों के आरोप था कि अगर उनसे गलती हुई थी तो लोक सेवा आयोग को उन्हें समय रहते सूचित करना चाहिए था। आखिर कार आयोग भी तो आवेदन प्रपत्रों की जांच करता है।
परीक्षा मे नहीं बैठ पाए छात्रों के आरोप था कि अगर उनसे गलती हुई थी तो लोक सेवा आयोग को उन्हें समय रहते सूचित करना चाहिए था। आखिर कार आयोग भी तो आवेदन प्रपत्रों की जांच करता है।
0 comments:
Post a Comment