-->


MP TOP STORIES

Friday, January 9, 2009

सागर विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलना तय

केन्द्र सरकार अध्यादेश के जरिए देश मे 12 नए केन्द्रीय विश्वविद्यालयों की स्थापना की करेगी है। केन्द्रीय गृह मंत्री ने यह घोषण करते हुए बताया कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाए जाने के विधेयक संसद के पिछले महीने समाप्त हुए सत्र मे पारित नहीं हो पाने की वजह से यह निर्णय लिया गया है।

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता मे संपन्न हुई केबिनेट की बैठक के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री श्री चिंदबरम ने बताया कि नए केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिहार, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-काश्मीर, झारखण्ड, कर्नाटक, केरला, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान और तमिलनाडू राज्यों मे स्थापित किए जाएंगें। इसके अलावा मप्र के सागर मे स्थित डॉ० हरिसिंह गौड़ विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्थित गुरू घासीदास विश्वविद्यालय व उत्तराखण्ड के श्रीनगर मे स्थित हेमवतीनंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाएगा।
श्री चिदंबरम ने बताया कि अध्यादेश मे केन्द्रीय विश्वविद्यालय विधेयक 2008 के सारे प्रावधान शामिल होगें इसके अलावा इस मुद्दे पर विचार के लिए गठित हुई संसद की स्थायी समिति की सिफारिशों के आधार जरूरी बदलाव भी शामिल होगें जिसमे गोवा विश्वविद्यालय का नाम केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा हासिल करने वाले विवि की सूची से हटाया जाना भी शामिल है।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio