सैन फ्रांसिस्को। इंटरनेट खोज इंजन "गूगल" कई पुरानी पत्रिकाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराने और उनकी सूची इंटरनेट पर पेश करने के लिए प्रकाशकों से सहयोग कर रहा है।
गूगल की एक ब्लाग पोस्टिंग के मुताबिक इससे पहले गूगल ने गत सितम्बर में समाचार पत्रों का डिजिटल संग्रह प्रस्तुत करने की योजना की शुरूआत की थी जिसके माध्यम से लाखों की संख्या में पुराने लेख इंटरनेट पर उपलब्ध हो सके। गूगल की इस योजना को कई पत्रिकाओं ने मंजूरी दे दी है इनमें न्यूयार्क मैगजीन, पॉपुलर मैकेनिक्स, पॉपुलर साइंस और एबोनी आदि पत्रिकाएं तो ऑनलाइन उपलब्ध भी हो चुकी हैं।
परियोजना के प्रभारी और सॉफ्टवेयर इंजीनियर डेव फाल्सर ने कहा कि आने वाले समय में गूगल बुक सर्च में और अधिक पत्रिकाएं तथा लेख आदि देखे जा सकेंगे। नई सुविधा उपलब्ध होने पर पत्रिकाओं में ऑनलाइन पेश की गई सामग्री उसी तरह दिखाई देगी जैसी वो पहली बार प्रिंट में दिखी थी। इन पत्रिकाओं के पृष्ठों पर गूगल के विज्ञापन भी दिखाई देंगे।
परियोजना के प्रभारी और सॉफ्टवेयर इंजीनियर डेव फाल्सर ने कहा कि आने वाले समय में गूगल बुक सर्च में और अधिक पत्रिकाएं तथा लेख आदि देखे जा सकेंगे। नई सुविधा उपलब्ध होने पर पत्रिकाओं में ऑनलाइन पेश की गई सामग्री उसी तरह दिखाई देगी जैसी वो पहली बार प्रिंट में दिखी थी। इन पत्रिकाओं के पृष्ठों पर गूगल के विज्ञापन भी दिखाई देंगे।
0 comments:
Post a Comment