-->


MP TOP STORIES

Friday, December 19, 2008

स्कालरशिप्‍-गरीब छात्रों के उत्थान के लिए

सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स

--------------------------------------------------------------
मानव संसाधन विकास मंत्रालय कीओर से आरक्षित श्रेणी के तहत आने वाले गरीब परिवारों के मेधावी छात्र-छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिए "सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स"योजना शुरू की गई है।इस योजना में गरीब मेधावी छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता का प्रंबध किया जाता है।
योग्यता
------
आवेदक की उम्र18-25 साल के बीच होनी चाहिए।इसके अलावा आवेदक का आरक्षित श्रेणी का छात्र होना चाहिए।अनुसूचित जाति-अनुसूचित जन जाति ,ओबीसी एवं शारीरिक रूप से विकलांग छात्र-छात्राओं को भी यह स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।
शैक्षणिक योग्यता
---------------
मेधावी छात्र-छात्राओं के सीबीएसई याआईएसई बोर्ड के बाहरवीं के एग्जाम में 80प्रतिशत या उससे अधिक अंक होने चाहिए।
विषय
---------
यह स्कॉलरशिप 3अनुपात2अनुपात1के तहत विज्ञान,कॉमर्स,आट्र्स स्ट्रीम के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों को प्रदान की जाती है। इसे रेगुलर स्टडी करने वाले प्राप्त कर सकते हैं।
सीटों की संख्या
--------------
82,000सीटों में से41,000सीट्स छात्राओं के लिए आरक्षित हैं।
छात्रवृत्ति का स्वरूप
-------------------
इस छात्रवृत्ति के अन्तर्गत ग्रेजुएशन कर रहे विद्यार्थियों को तीन वर्ष के लिए1000/रूपए प्रतिमाह तथा पोस्ट ग्रेजुएट कर रहे छात्रों को2000रूपए प्रतिमाह मिलते हैं।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio