अगर आप वित्तीय संकट से परेशान होकर अपने बास की आंखों में उंगली झोंककर उन्हें परेशान करना चाहते हैं तो जापान की एक खिलौना निर्माता कंपनी के पास इसका वस्तुत: उत्तर है।
बनदाई कंपनी ने तुत्तुकी बाको नाम का एक खिलौना बनाया है। यह हथेली के आकार का प्लास्टिक का एक बक्सा है जिसमें एक डिजीटल स्क्रीन है। उसके एक ओर सिक्के के आकार का एक छिद्र है और अंदर सेंसर लगा है।
डिजीटल स्क्रीन चलती तस्वीरों को दर्शाती है। इसमें पहिए पर लटकता पांडा कराटे में मुकाबले के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली छत्रडी और मनुष्य की फोटो भी दिखाई देती है। जब आप छिद्र में अपनी उंगली डालेंगे तो आप चलती तस्वीर में खलल डाल सकते हैं।
बनदाई के एक अधिकारी हाजीमे कोंदो ने कहा कि अपने काम से ऊब चुके कर्मचारी इसे घत्रडी के तौर पर मेज पर रख सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर तनाव मुक्त हो सकते हैं। यह खिलौना जापान के बाजार में 41 अमेरिकी डालर में विक्रय के लिए रखा गया है।
डिजीटल स्क्रीन चलती तस्वीरों को दर्शाती है। इसमें पहिए पर लटकता पांडा कराटे में मुकाबले के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली छत्रडी और मनुष्य की फोटो भी दिखाई देती है। जब आप छिद्र में अपनी उंगली डालेंगे तो आप चलती तस्वीर में खलल डाल सकते हैं।
बनदाई के एक अधिकारी हाजीमे कोंदो ने कहा कि अपने काम से ऊब चुके कर्मचारी इसे घत्रडी के तौर पर मेज पर रख सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर तनाव मुक्त हो सकते हैं। यह खिलौना जापान के बाजार में 41 अमेरिकी डालर में विक्रय के लिए रखा गया है।
0 comments:
Post a Comment