डॉ० हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय मे 3 नवंबर को शुरू हुए तीन दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आज तीसरा और अंतिम दिन है। इस महोत्सव में अबतक विद्यार्थियों ने एकल नृत्य व गायन, शास्त्रीय गायन, एकल व समूह नृत्य विधाओ मे अपनी सहराहनीय प्रस्तुतियां दीं।महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर विवि के कुलपति श्री आरपी अग्रवाल ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में विद्यार्थियों को युवा महोत्सव को समय प्रबंधन व अनुशासन के गुण सिखाने का अच्छा जरिया बताया। इसी सिलसिले मे अपने प्रो० केएस पित्रे ने महोत्सव के सफल संयोजन पर छात्र-छात्राओं व आयोजकों को बधाई दी।
विवि के जनसंपर्क अधिकारी दिवाकर सिंह राजपूत के मुताबिक स्वर्णजयंती हाल मे चल रहे इस महोत्सव के आज आखिरी दिन पाश्चात्य गायन मे एकल व सामूहिक, समूह भारतीय गायन, वाद-विवाद, वक्तृता, प्रश्नमंच, मौखिक गोष्ठी व क्ले माडलिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
0 comments:
Post a Comment