विश्वविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव डॉ० हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार मे 3 से 5 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। उत्सव के संयोजक डॉ० ललित मोहन ने बताया कि 3 नवबंर की साढ़े बारह बजे शुरू होने वाले इस उत्सव मे पहले सुबह साढ़े ग्यारह बजे से 12 बजे तक जिलों के दल प्रभारी प्रतिभागियों के पंजीयन कराएंगें। डेढ़ बजे से पोस्टर निर्माण स्पर्धा गोष्ठी कक्ष और एकल शास्त्रीय ऩृत्य, सवा तीन बजे से समूह नृत्य शाम 4 बजे से सुगम संगीत गायन व साढे़ चार बजे एकल शास्त्रीय गायन स्पर्धा होगी।
इसके अलावा 4 नवंबर की सुबह 11 बजे से एकांकी , दोपहर ढाई बजे मिमिक्री, 3.15 बजे से प्रहसन, साढे़ चार बजे से मूक अभिनय सवा पांच बजे एकल शास्त्रीय वादन परकुशन और नान परकुशन प्रतियोगितांए होगीं। स्पॉट पेटिंग, दोपहर डेेढ़ बजे से कोलॉज व शाम 4 बजे रंगोली प्रतियोगिता गोष्ठी कक्ष मे होगी।
5 नवंबर को सुबह 11 बजे से पाश्चात्य गायन, एकल और समूह, दोपहर पौन बजे से समूह गायन, 2 बजे से वाद-विवाद, सवा तीन बजे से वक्तृता प्रतियोगितांए होगीं। इसके अलावा गोष्ठी कक्ष मे सुबह 11 बजे से प्रश्न मंच्, दोपहर साढे़ बारह बजे से क्ले माडलिंग स्पर्धा आयोजित की जाएगी।
5 नवंबर को सुबह 11 बजे से पाश्चात्य गायन, एकल और समूह, दोपहर पौन बजे से समूह गायन, 2 बजे से वाद-विवाद, सवा तीन बजे से वक्तृता प्रतियोगितांए होगीं। इसके अलावा गोष्ठी कक्ष मे सुबह 11 बजे से प्रश्न मंच्, दोपहर साढे़ बारह बजे से क्ले माडलिंग स्पर्धा आयोजित की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment