-->


MP TOP STORIES

Monday, September 29, 2008

भर्ती मे देरी हुई तो प्राचार्य दोषी माने जाएंगें...

उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों के प्राचार्यों को उनके कॉलेज मे रिक्त अतिथि शिक्षकों के रिक्त पद समय सीमा मे भरने का अल्टीमेटम दिया है।
विभाग ने सभी प्राचार्यों से कहा है कि वे प्रवीणता सूची के आधार पर अतिथि विद्वानों को बुलावा भेज कर भर्ती करें। यदि जिले मे किसी विषय के शिक्षक उपलब्ध न हो तो संभागीय कार्यालय से सलाह कर पास के जिलों से विद्वानों को बुलाएं।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक फिलहाल प्रदेश के सभी 303 शासकीय कॉलजों मे 14 हजार से अधिक पदों पर अतिथि विद्वानों की भर्ती होना हैं जबकि अभी तक दस हजार विद्वानों को नियुक्त किया जा चुका है।
कॉलेजों मे रिक्त पड़े अतिथि विद्वानों के पदो पर तय समय सीमा के अंदर नियुक्तियां देने के लिए अल्टीमेट जारी करने की वजह उच्च शिक्षा विभाग आयुक्त आशीष उपाध्यय ने उन विभाग को मिलने वाली ढेरों शिकायतों को बताया है। जिनमे कॉलेजों के प्रचार्यों पर आरोप लगाया गया था कि वे अपने रिश्तेदारों व परिचितों को अतिथि विद्वान के रूप मे नियुक्ति देने के मकसद से इन पदों को जानबूझ कर खालीं रखें हैं।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio