-->


MP TOP STORIES

Monday, September 1, 2008

प्रवेश के लिए कॉलेज बदलना हुआ आसान....

मप्र के सरकारी महाविद्यालयों मे विद्यार्थिंयों का एक से दूसरे कॉलेज मे 'तबादला' अब 'हाजिरी' के साथ ही हो सकेगा। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देंशों के मुताबिक विद्यार्थी अगर किसी कॉलेज मे प्रवेश ले चुका है लेकिन किसी कारणवश वह दूसरे कॉलेज मे तबादला लेना चाहता है तो पहला कॉलेज उस विद्यार्थी के हाजिरी व व्याख्यान के प्रमाण-पत्र बनाकर देगा। जिससे विद्यार्थी की प्रवेश लेने की प्रक्रिया आसान हो सके।
गौरतलब है कि अब तक दूसरे कॉलेज मे तबादला लेने वाले छात्र की पहले कॉलेज की हाजिरी मान्य नहीं होती थी। इससे छात्रों को नए कॉलेज मे प्रवेश लेने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी नए निर्देशों के मुताबिक अब पुराना कॉलेज तबादला लेने वाले छात्र की भुगतान की गई फीस मे से महज सौ रूपए काट कर शेष फीस वापस कर देगा। विभाग ने नए निर्देशों को जारी करने की वजह खुलासा करते हुए बताया कि इसी साल खुलने वाले नए कॉलेजों के लिए यह व्यवस्था की है। ये कॉलेज देर से खुले हैं, जबकि कई विद्यार्थी इनमे प्रवेश लेना चाहते थे। नए आदेशों से छात्रों को ऐसा करने मे दिक्कत नहीं आएगी।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio