मप्र के सभी विश्वविद्यालयों मे कुलसचिव व महाविद्यालयों मे प्राचार्य ही लोक सूचना अधिकारी होगें।
उच्च शिक्षा विभाग के मुताबिक अभी तक यह प्रभार कुलपति ही किसी अधिकारी को सौंपते थे लेकिन नई व्यवस्था मे लोक सूचना अधिनियम के तहत विश्वविद्यालयों मे प्रथम अपीलीय अधिकारी कुलपति और लोक सूचना अधिकारी कुलसचिव होंगें।
मंत्रालय व संचालनालय मे भी अपीलीय अधिकारी का प्रभार सचिव सेवाराम और आयुक्त आशीष उपाध्याय के पास होगा जबकि मंत्रालय मे लोक सूचना अधिकारी उपसचिव वीणा तेलंग व संचालनालय मे विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी एसके पारे होगें। इसी तरह कॉलेजों मे प्रथम अपीलीय अधिकारी अतिरिक्त संचालक और लोक सूचना अधिकारी प्रार्चाय होगें।
उच्च शिक्षा विभाग के मुताबिक अभी तक यह प्रभार कुलपति ही किसी अधिकारी को सौंपते थे लेकिन नई व्यवस्था मे लोक सूचना अधिनियम के तहत विश्वविद्यालयों मे प्रथम अपीलीय अधिकारी कुलपति और लोक सूचना अधिकारी कुलसचिव होंगें।
मंत्रालय व संचालनालय मे भी अपीलीय अधिकारी का प्रभार सचिव सेवाराम और आयुक्त आशीष उपाध्याय के पास होगा जबकि मंत्रालय मे लोक सूचना अधिकारी उपसचिव वीणा तेलंग व संचालनालय मे विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी एसके पारे होगें। इसी तरह कॉलेजों मे प्रथम अपीलीय अधिकारी अतिरिक्त संचालक और लोक सूचना अधिकारी प्रार्चाय होगें।
0 comments:
Post a Comment