-->


MP TOP STORIES

Thursday, July 31, 2008

पत्रकारिता बंदूक की गोली से भी ज्यादा असरदार विद्या है- कुलपति

बुंदेलखण्ड के जानेमाने स्वतंत्रता सेनानी व पत्रकार स्व० अब्दुल गनी की याद मे आज डॉ० हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के संचार एवं पत्रकारिता विभाग मे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रसिद्ध समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि के कुलपति प्रो० आरएस कसाना ने की। कार्यक्रम मे स्व० श्री गनी के तैल चित्र के अनावरण किया गया साथ ही विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो० आरएस नेगी का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति ने पत्रकारिता को बंदूक की गोली से ज्यादा असरदार विद्या बताते हुए विश्वविद्यालय से निकली पत्रकारिता की प्रतिभाओं का जिक्र भी किया। इस मौके पर समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने देश के मौजूदा राजनीतिक व सामाजिक हालातों पर रोशनी डाली।
इस मौके पर पत्रकारिता एवं संचार विभाग के अध्यक्ष प्रो० सुरेश आचार्य ने बताया कि विभाग मे पत्रकारिता से जगत से महान हस्तियों मप्र के प्रथम हिन्दी दैनिक प्रकाश के संपादक मास्टर बल्देव प्रसाद, पं ज्वाला प्रसाद ज्यातिषी, श्री पद्ननाभ तैलंग इत्यादि के तैल चित्र भी संजोए जाएंगे।
कार्यक्रम मे श्री गनी के पुत्र रफीक खान के अलावा, डॉ० अनिल पुरोहित, प्रो० अभय सिंघई, प्रो० विनोद दीक्षित, डॉ० दिवाकर राजपूत, डॉ० निवेदिता मैत्रा, डॉ० चंदा बैन प्रो० यूएस गुप्ता, डॉ० अलीम खान व पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थी भी शामिल हुए।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio