उच्च शिक्षा संबंधी मुद्दों पर होगा खुला संवाद, तैयारियाँ प्रारम्भ
Bhopal:Thursday, January 5, 2012
प्रदेश में उच्च शिक्षा की सुविधाओं और शिक्षण की गुणवत्ता को और ज्यादा बढ़ाने, रोजगारोन्मुखी शिक्षा व्यवस्था से जुड़े मुद्दों और प्रस्तावित नीतियों पर विचार और संवाद करने के लिये मुख्यमंत्री निवास पर 12 जनवरी को छात्र पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की व्यापक तैयारियाँ प्रारम्भ हो गयी हैं।
मुख्यमंत्री ने आज यहाँ मंत्रालय में छात्र पंचायत के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि पंचायत में उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा, आयुष, कृषि, पशु चिकित्सा, संगीत महाविद्यालयों के डेढ़ हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएँ शामिल होंगे। मुख्यमंत्री वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च शिक्षा से जुड़े विषयों, चुनौतियों और बाधाओं के संबंध में छात्रों से सीधा संवाद करेंगे। छात्र-छात्राओं के विचारों और सुझावों के आधार पर वर्तमान योजनाओं और कार्यक्रमों में नीतिगत बदलाव किया जायेगा।प्रदेश में उच्च शिक्षा की सुविधाओं और शिक्षण की गुणवत्ता को और ज्यादा बढ़ाने, रोजगारोन्मुखी शिक्षा व्यवस्था से जुड़े मुद्दों और प्रस्तावित नीतियों पर विचार और संवाद करने के लिये मुख्यमंत्री निवास पर 12 जनवरी को छात्र पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की व्यापक तैयारियाँ प्रारम्भ हो गयी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा की योजनाओं का लाभ प्रत्येक छात्र को मिलना चाहिए। इसके लिये छात्र-छात्राओं के साथ खुला संवाद जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रतिनिधि छात्रों के बीच उच्च शिक्षा संबंधी योजनाओं की समीक्षा और आवश्यक सुधार की दिशा में यह उपयोगी कदम होगा।
बैठक में उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा, कृषि मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री महेन्द्र हार्डिया एवं संबंधित विभागों के प्रमुख सचिव उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment