अनुशंसा प्राप्त होने की अंतिम तिथि 25 जनवरी तक बढ़ी
म.प्र. उर्दू अकादेमी द्वारा उर्दू की लगातार सेवा के उपलक्ष में 2009-10 के 13 अखिल भारतीय एवं प्रादेशिक सम्मानों के लिए अनुशंसा आमंत्रित की गई थी। यह अनुशंसा अकादेमी में प्राप्त होने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 जनवरी 2010 कर दी गई है। सादे कागज में प्राप्त अनुशंसा भी अकादेमी को मान्य होगी।
उर्दू अकादेमी द्वारा जिन सम्मान के लिए अनुशंसा आमंत्रित की गई है उनमें रचनात्मक साहित्य के लिए मीर तक़ी मीर अखिल भारतीय सम्मान 31,000 रूपये, हामिद सईद खॉ अखिल भारतीय सम्मान 15,000 रूपये, शादॉ इन्दौरी अखिल भारतीय सम्मान 15,000 रूपये, सिराज मीर खॉ सहर प्रादेशिक सम्मान 15,000 रूपये, बासित भोपाली प्रादेशिक सम्मान 10,000 रूपये तथा मो. अली ताज प्रादेशिक सम्मान 10,000 रूपये का है।इनके अलावा शोध एवं आलोचनात्मक साहित्य के लिए नवाब सिद्दीक हसन खॉ प्रादेशिक सम्मान 10,000 रूपये, शैरी भोपाली प्रादेशिक सम्मान 10,000 रूपये, उर्दू शिक्षक के लिए कैफ भोपाली प्रादेशिक सम्मान 10,000 रूपये, अ-उर्दू भाषा के लिये शम्भूदयाल सुख़न प्रादेशिक सम्मान 10,000 रूपये, उर्दू पत्रकारिता के लिये हकीम कमरूल हसन अखिल भारतीय सम्मान 31,000 रूपये, हास्य व्यंग के लिये जोहर कुरैशी अखिल भारतीय सम्मान 10,000 रूपये एवं नए रचनाकारों के लिये शिफा ग्वालियरी प्रादेशिक सम्मान 5,000 रूपये शामिल है।
प्रत्येक सम्मान के लिये अपनी पसंद के क्रमवार तीन नामों की अनुशंसा करते हुए उनके सेवा का भी उल्लेख करना होगा। यह सम्मान उन्ही फन्कारों को दिये जायेंगे जो अभी तक साहित्य, शिक्षा या पत्रकारिता में सरगरम अमल हैं और जिनकी अभी तक अकादेमी का सम्मान न मिला हो। प्राप्त अनुशंसा के आधार पर ही सम्मान समिति विचार विमर्श करने के पश्चात निर्णय करेगी।
0 comments:
Post a Comment