प्रदेश में उच्च शिक्षा की उत्कृष्टता बनाये रखने के लिए
उच्च शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षा की उत्कृष्टता बनाये रखने के लिए अच्छे शिक्षा संस्थानों को प्रोत्साहित किया जाएगा। श्री शर्मा आज यहां राजीव गांधी महाविद्यालय के वार्षिक समारोह में पुरस्कार वितरित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता पूर्व सांसद श्री रामपाल सिंह ने की।उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदेश की आधारशिला है। उन्होंने पुरस्कार पाने वाले प्रावीण्य सूची के विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। श्री शर्मा ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए शिक्षा विदों को आगे आना होगा। सरकार उनके सुझावो पर अमल करेगी।
प्रारंभ में श्री शर्मा ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर उत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। महाविद्यालय की और से उच्च शिक्षा मंत्री और अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। महाविद्यालय की और से प्राचार्य प्रोफेसर टी.पी.सिंह, प्राध्यापक डॉ. अपर्णा ऐलिया, छात्र संघ की और से शशि तिवारी और अंकिता श्रीवास्तव ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया।
प्रारंभ में श्री शर्मा ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर उत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। महाविद्यालय की और से उच्च शिक्षा मंत्री और अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। महाविद्यालय की और से प्राचार्य प्रोफेसर टी.पी.सिंह, प्राध्यापक डॉ. अपर्णा ऐलिया, छात्र संघ की और से शशि तिवारी और अंकिता श्रीवास्तव ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया।
0 comments:
Post a Comment