योजना में पूर्व में 30 सितम्बर 2009 तक थी
भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्र अपने आवेदन 15 नवम्बर 2009 तक संबंधित कॉलेजों में जमा करा सकेंगे।
इस योजना में पूर्व में 30 सितम्बर 2009 तक आवेदन करने की तिथि तय की गई थी। मेडीकल, इंजीनियरिंग, आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथी कॉलेजों में काउंसलिंग में विलंब होने के कारण भारत सरकार द्वारा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई गई है।
इस छात्रवृत्ति योजना के संबंध में आयुक्त पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण ने संबंधित जिला कलेक्टरों को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि वे अपने जिलों में स्थित शैक्षणिक महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित करें कि वे अपनी संस्था में अध्ययनरत ऐसे छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्र पूर्ण परीक्षण करने के बाद अनिवार्य रूप से 20 नवम्बर 2009 तक भोपाल के सतपुड़ा भवन स्थित पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण संचालनालय को अनिवार्य रूप से भेज दें।
अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण आयुक्त द्वारा संबंधित कॉलेजों के प्राचार्यों से नियत तिथि के पूर्व आवश्यक कार्यवाही करने के लिए भी कहा गया है।
अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण आयुक्त द्वारा संबंधित कॉलेजों के प्राचार्यों से नियत तिथि के पूर्व आवश्यक कार्यवाही करने के लिए भी कहा गया है।
0 comments:
Post a Comment