-->


MP TOP STORIES

Thursday, March 5, 2009

सागर के मुकेश चौरसिया को मिली आईएससी फैलोशिप..



बैंगलोर
यूनिवर्सिटी में आयोजित इंडियन सोसायटी ऑफ क्रिमनालॉजी के तीसरे अंतर्राष्ट्रीय एवं 32 वें राष्ट्रीय सम्मेलन मे अपराध विज्ञान के क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान के लिए सागर के डॉ० मुकेश चौरसिया को आईएससी फैलोशिप के अवार्ड से नवाजा गया है। उन्हें यह अवार्ड कर्नाटक राज्य के विधि एवं न्याय मंत्री सुरेश कुमार ने प्रदान किया।
कार्यक्रम में प्रो० एन प्रभुदेव कुलपति बैंगलोर विश्वविद्यालय, संजयवीर सिंह, कुलसचिव बैंगलोर विवि, प्रो० एमजेड खान नई दिल्ली अध्यक्ष आईएससी एवं चेयरमैन आर तिलग राज मद्रास सहित 200 अंतर्राष्ट्रीय तथा 2000 राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभागी शामिल हुए।
"टेक्नीशियन ऑफ क्रिमनालॉजी' से सम्मानित किए जाने वाले डॉ० मुकेश चौरसिया ने इस कांफ्रंस मे पुलिस कर्मियों मे नौकरी की संतुष्टि व उसका अपराध रोकने पर असर'विषय पर अपना शोध प्रस्तुत किया है। श्री चौरसिया इसके पहले भी बीपीआर एण्ड डी नई दिल्ली के डॉक्टोरल फैलो रह चुके हैं। साथ ही आईसीएसआर नई दिल्ली द्वारा पोस्ट डॉक्टोरल फैलोरिशप से भी सम्मानित हो चुके हैं।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio