विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की योजना के तहत डॉ० हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय का रेमेडियल कोचिंग सेंटर इस साल से अनुसूचित जाति, जनजाति,पिछड़े वर्ग अल्पसंख्यक वर्ग -जैन, मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध एवं पारसी के अलावा सामान्य वर्ग के आर्थिक रूव से पिछड़े छात्रों को भी मप्र लोक सेवा आयोग की प्रवेश परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग देगा।
रेमेडियल कोचिंग के संचालक श्री कण्डया ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 सितंबर से शुरू किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित नवीन पाठ्यक्रम के मुताबिक विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान एवं उनके द्वारा चुने गए विषयों का विशेषज्ञों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
31 दिसंबर तक चलने वाले इस कोचिंग कोर्स मे 100 स्थानों के लिए 'पहले आओ पहले पाओ' की तर्ज पर पंजीयन शुरू हो चुका है। प्रशिक्षण के दौरान विषय विशेषज्ञों द्वारा रोजाना 3 घंटे गहन अध्ययन कराया जाएगा।
31 दिसंबर तक चलने वाले इस कोचिंग कोर्स मे 100 स्थानों के लिए 'पहले आओ पहले पाओ' की तर्ज पर पंजीयन शुरू हो चुका है। प्रशिक्षण के दौरान विषय विशेषज्ञों द्वारा रोजाना 3 घंटे गहन अध्ययन कराया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment