मप्र में उच्च शिक्षा आयुक्त ने निर्देश जारी कर महाविद्यालयों मे अस्थाई रूप से दिए गए प्रवेशों को नियमित करने के अधिकार प्राचार्यों को दे दिए हैं। जबकि इससे पहले तक स्पष्ट दिशा-निर्देशों के अभाव मे कालेज प्राचार्य ऐसे छात्रों को संचालनालय भेज देते थे।
गौरतलब है कि इस साल प्रदेश मे कॉलेजों मे 25 जुलाई तक प्रवेश दिए गए थे। लेकिन पीईएमटी-पीईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं मे शामिल होने वाले छात्रों द्वारा कालेजों मे लिए गए अस्थाई प्रवेश को प्रवेश की अंतिम तिथि निकल जाने के बाद नियमित कराने की मांग पर कॉलेज प्राचार्य उन्हें सीधे संचालनालय का रास्ता दिखा रहे थे। विद्यार्थियों की इस समस्या को ध्यान मे रखते हुए उच्च शिक्षा आयुक्त ने प्राचार्यों को ही अस्थाई प्रवेशों को नियमित करने के निर्देश जारी किए हैं। ऐसे सभी विद्यार्थी पीईटी-पीएमटी की कांउसिलिंग पूरी होने तक नियमित किए जा सकेगें।
0 comments:
Post a Comment