मप्र के इंजीनियरिंग कॉलेजों मे प्रवेश के लिए ऑन-लाईन काउंसलिंग 20 अगस्त से शुरू होगी। राजीव गांधी प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय की इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम परामर्श प्राधिकरण ने कांउसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम घोषित करते हुए बताया है कि केन्द्रीकृत काउसंलिंग प्रदेश के पांच नोडल केन्द्रों पर कराई जाएगी। इस प्रक्रिया के जरिए प्रदेश के स्वशासी और अनुदान प्राप्त अशासकीय कॉलेज, स्ववित्तीय विवि संस्थानों और निजी तकनीकि महाविद्यालयों मे उपलब्ध बीई पाठ्यक्रमों मे पीईटी की मेरिट के क्रम से प्रवेश दिया जाएगा।
काउंसलिंग मे शामिल होने के लिए सभी उम्मीदवारों को सभी जरूरी प्रमाण पत्र व 9500रू व 500 रू के दो बैंक ड्राफ्ट लाना होगें। लेकिन अजा-जजा उम्मीदवारों को कोई ड्राफ्ट नहीं लाना है। उम्मीदवार को स्वयं हाजिर रहना होगा। प्रतीक्षा सूची के उम्मीदवारों को पात्रता के मुताबिक रिक्त स्थानों पर प्रवेश दिया जाएगा। एक छात्र के साथ एक ही पालक आ सकता है। इसके अलावा आल ईडिया कोटे की तय सीटों पर प्रवेश लेने वाले एआईईई के उम्मीदवार भी अपनी पीईटी की मेरिट क्रम के मुताबिक काउंसलिंग मे शामिल हो सकते हैं।
काउंसलिंग मे शामिल होने के लिए सभी उम्मीदवारों को सभी जरूरी प्रमाण पत्र व 9500रू व 500 रू के दो बैंक ड्राफ्ट लाना होगें। लेकिन अजा-जजा उम्मीदवारों को कोई ड्राफ्ट नहीं लाना है। उम्मीदवार को स्वयं हाजिर रहना होगा। प्रतीक्षा सूची के उम्मीदवारों को पात्रता के मुताबिक रिक्त स्थानों पर प्रवेश दिया जाएगा। एक छात्र के साथ एक ही पालक आ सकता है। इसके अलावा आल ईडिया कोटे की तय सीटों पर प्रवेश लेने वाले एआईईई के उम्मीदवार भी अपनी पीईटी की मेरिट क्रम के मुताबिक काउंसलिंग मे शामिल हो सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment