डॉ० हरिसिंह गौर विश्वविद्याय की स्थाई समिति ने एक्सीलेंस गर्ल्स कॉलेज मे रसायन शोध केन्द्र खोले जाने की मंजूरी दे दी है। विवि के इस निर्णय पर खुशी व्यक्त करते हुए महाविद्यालय की रसायन विभाग की अध्यक्ष डॉ० निशा श्रीवास्तव ने कहा कि अब छात्राओं को शोध के लिए विवि की राह नहीं देखनी पडेगी।
श्रीमति श्रीवास्तव ने बताया कि सागर मे डीएनए लैब, मेडिकल कॉलेज व बीना रिफायनरी खुलने के बाद से छात्राओं मे रसायन विषय की मांग बढ रही है।
श्रीमति श्रीवास्तव ने बताया कि सागर मे डीएनए लैब, मेडिकल कॉलेज व बीना रिफायनरी खुलने के बाद से छात्राओं मे रसायन विषय की मांग बढ रही है।
0 comments:
Post a Comment